लखी महोत्सव-2025 की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय बैठक आयोजित
- Post By Admin on Sep 03 2025

लखीसराय : जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में लखी महोत्सव-2025 की तैयारियों को लेकर बुधवार को जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
बैठक में दिनांक 6 से 7 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाले महोत्सव के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों से महोत्सव को भव्य और सार्थक बनाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया और उनके सुझाव प्राप्त किए। सभी विभागों ने महोत्सव में भागीदारी बढ़ाने, स्टॉल एवं प्रदर्शनी के माध्यम से योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए अपने विचार साझा किए।
जिलाधिकारी ने बैठक के अंत में संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्य योजना तैयार करने, समन्वय स्थापित करने और विभागीय गतिविधियों को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए, ताकि महोत्सव सुचारू और प्रभावशाली रूप से संपन्न हो सके।
लखी महोत्सव-2025 के दौरान के आर के मैदान में जिले के सभी विभाग अपने-अपने स्टॉल के माध्यम से योजनाओं और सेवाओं की जानकारी आम जनता को देंगे।
बैठक में समाहर्ता सुधांशु शेखर, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता सीतु शर्मा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी प्राची कुमारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पम्मी रानी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।