जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित, बिहार दिवस की तैयारियों पर हुई चर्चा

  • Post By Admin on Mar 10 2025
जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित, बिहार दिवस की तैयारियों पर हुई चर्चा

लखीसराय : समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने की, जिसमें विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया।

बैठक में विभिन्न योजनाओं के तहत निर्धारित वार्षिक लक्ष्यों की प्रगति और उपलब्धियों की समीक्षा की गई, सितंबर 2024 की बाढ़/आपदा से संबंधित लंबित मुद्दे की स्थिति और उनके समाधान पर चर्चा की गई।

दिसंबर 2024 में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लंबित मुद्दों पर उनकी प्रगति पर विचार-विमर्श किया गया, मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा से संबंधित लंबित मुद्दों की समीक्षा की गई।

वित्तीय वर्ष के समापन पर निर्देश

बैठक में बताया गया कि मार्च महीना वर्तमान वित्तीय वर्ष का अंतिम महीना है। अतः सभी विभागों को लंबित बिंदुओं का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बिहार दिवस की तैयारियों पर चर्चा

आगामी 22 मार्च को लखीसराय जिले में बिहार दिवस के आयोजन हेतु तैयारियों पर भी चर्चा की गई। समारोह की सफलता के लिए विभिन्न विभागों के समन्वित प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणी, स्थापना उप समाहर्ता शशि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद प्रसाद, विशेष कार्य पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शशांक कुमार, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नीरज कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में सभी विभागों के समन्वित प्रयासों से जिले के विकास और आगामी कार्यक्रमों की सफलता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।