पैक्स चुनाव के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का गठन, 5 चरणों में होगा मतदान
- Post By Admin on Nov 26 2024

दरभंगा : जिला में होने वाले पैक्स चुनाव 2024 के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का गठन कर दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी राजीव रौशन ने बताया कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार द्वारा निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार मतदान कुल पांच चरणों में होगा। चुनाव के शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संचालन के लिए नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सभी गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी।
पैक्स चुनाव का मतदान मंगलवार से शुरू होकर 3 दिसंबर तक होगा। मतदान के तुरंत बाद हर चरण के लिए मतगणना भी की जाएगी। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण का मतदान 26 नवम्बर को होगा और मतगणना 27 नवम्बर को की जाएगी, दूसरे चरण का मतदान 27 नवम्बर को होगा और मतगणना 28 नवम्बर को होगी, तीसरे चरण का मतदान 29 नवम्बर को होगा और मतगणना 30 नवम्बर को की जाएगी, चौथे चरण का मतदान 1 दिसम्बर को होगा और मतगणना 2 दिसम्बर को होगी और पांचवे चरण का मतदान 3 दिसम्बर को होगा और मतगणना 4 दिसम्बर को की जाएगी।
जिला नियंत्रण कक्ष समाहरणालय में 25 नवम्बर से कार्य शुरू कर दिया गया है और यह 4 दिसम्बर तक दो पालियों में होगा। नियंत्रण कक्ष में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस चाँदनी कुमारी और अपर समाहर्त्ता नीरज कुमार दास की अध्यक्षता में टीम तैनात रहेगी। इस कक्ष में मतदान और मतगणना के दौरान मतदान से संबंधित सभी खैरियत रिपोर्ट और समस्याओं को दर्ज किया जाएगा।
पुलिस बल और अन्य व्यवस्था
चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था के तहत वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा मतदान और मतगणना के दौरान पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। जिला सहकारिता पदाधिकारी भी जिला नियंत्रण कक्ष में मौजूद रहेंगे और मतदान प्रक्रिया की नियमित निगरानी करेंगे।
शिकायतों का त्वरित समाधान
जिला नियंत्रण कक्ष में मतदान के दौरान प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों को रजिस्टर किया जाएगा और त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जाएगा। इसके अलावा वाहन कोषांग के नोडल अधिकारी द्वारा आवश्यकतानुसार वाहन उपलब्ध कराया जाएगा।
पैक्स चुनाव के पहले चरण का मतदान 26 नवम्बर को बेनीपुर, हायाघाट और गौड़ाबौराम प्रखंडों में होगा। दूसरे चरण का मतदान 27 नवम्बर को सिंहवाड़ा, अलीनगर, कुशेश्वरस्थान पूर्वी और कुशेश्वरस्थान प्रखंडों में होगा। तीसरे चरण का मतदान 29 नवम्बर को जाले, तारडीह, किरतपुर और दरभंगा सदर प्रखंडों में होगा। चौथे चरण का मतदान 1 दिसम्बर को केवटी, मनीगाछी, घनश्यामपुर और बहादुरपुर प्रखंडों में होगा। पांचवे और अंतिम चरण का मतदान 3 दिसम्बर को बिरौल, हनुमाननगर और बहेड़ी प्रखंडों में होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया में किसी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को चुस्त और सक्रिय रहने की हिदायत दी गई है।