जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के आगमन पर अधिकारीयों को दिया अलर्ट मोड में रहने का आदेश
- Post By Admin on Jan 10 2025

दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान दरभंगा जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी राजीव रौशन और वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी के नेतृत्व में ब्रीफिंग आयोजित की गई। यह ब्रीफिंग प्रेक्षागृह दरभंगा में हुई। जिसमें सभी दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी ने कार्यक्रम के दिन की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में सभी दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा, “सभी पुलिस पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पूर्वाह्न 7:00 बजे से पहले अपनी ड्यूटी स्थल पर पहुंचे और सुनिश्चित करें कि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।” साथ ही, कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई।
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ड्रॉप गेट और बैरिकेडिंग की व्यवस्था दो दिनों के अंदर करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी राजीव रौशन ने सभी अधिकारियों से कहा कि वे कार्यक्रम की तैयारियों के लिए संयुक्त आदेशों का पालन सुनिश्चित करें। इसके अलावा, थानाध्यक्षों और पुलिस पदाधिकारियों को सूचना संग्रहण की जिम्मेदारी दी गई।
सुरक्षा के अलावा, जिलाधिकारी ने मेडिकल टीमों की नियुक्ति, पार्किंग व्यवस्था और बिजली तथा जलापूर्ति संबंधित व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए संबंधित विभागों को आदेश दिए। पीएचईडी और बिजली विभाग को सभी जरूरी व्यवस्थाओं को प्राथमिकता से दुरुस्त करने के लिए कहा गया। उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग को भी आपदा बचाव टीमों की तैनाती का निर्देश दिया।
अपर समाहर्ता नीरज कुमार दास और नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी को विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में रखा गया। जबकि अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को विधि व्यवस्था का संपूर्ण प्रभार सौंपा गया। कार्यक्रम के दौरान कंट्रोल रूम का गठन भी किया जाएगा, ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटा जा सके। ब्रीफिंग बैठक में कई वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे। जिनमें अपर समाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन अधिकारी और जनसंपर्क विभाग के अधिकारी प्रमुख थे।