जिला प्रशासन ने आयोजित की होली मिलन समारोह, सभी को दी शुभकामनाएं
- Post By Admin on Mar 13 2025

लखीसराय : गुरुवार को जिला समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अगुवाई में जिला प्रशासन द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने समारोह में कहा कि होली गंगा-जमुना तहजीब का प्रतीक पर्व है, जो हमें आपसी गिले-शिकवे भूलाकर समाज में प्रेम और सौहार्द का संदेश देता है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे इस पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाएं और एक-दूसरे से मिलकर खुशियों का आदान-प्रदान करें।
समारोह में जिलाधिकारी ने होली के दौरान ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारी कर्मियों और पुलिसकर्मियों को अबीर और गुलाल लगाकर उनके कर्तव्यों की शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी को अपने-अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी से करने का निर्देश दिया ताकि होली का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जा सके।
इस कार्यक्रम में एडीएम सुधांशु शेखर, डीडीसी सुमित कुमार, जिला योजना पदाधिकारी ओम प्रकाश सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी मुकुल पंकज मणि, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी और विभागीय कर्मचारी भी शामिल थे।