सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन का अभियान तेज, जागरूकता रथ किया रवाना
- Post By Admin on Jan 12 2026
लखीसराय : सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत सड़क सुरक्षा नियमों के पालन और जनजागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी महोदय, अपर जिला पदाधिकारी (एडीएम) तथा उप विकास आयुक्त (डीडीसी) के संयुक्त नेतृत्व में परिवहन कार्यालय द्वारा संचालित जागरूकता रथ को लखीसराय समाहरणालय से रवाना किया गया।
यह जागरूकता रथ जिले के सातों प्रखंडों में भ्रमण करते हुए आम लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करेगा। रथ के माध्यम से हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, यातायात नियमों का पालन करने तथा सुरक्षित वाहन संचालन से जुड़ी जानकारियाँ लोगों तक पहुँचाई जाएंगी।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मियों एवं आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के तहत दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग की शपथ भी दिलाई गई। अधिकारियों ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नियमों का पालन अत्यंत आवश्यक है और जनसहभागिता से ही सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सकता है।
जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं भी यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके।