झारखंड में पुलिस को पीपुल फ्रेंडली बनाने के लिए डीजीपी ने जारी की गाइडलाइन
- Post By Admin on Dec 09 2024

रांची : झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता ने पुलिस को 'पीपुल फ्रेंडली' बनाने के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जिलों के पुलिस अधीक्षकों को इन गाइडलाइनों का पालन करने का निर्देश दिया गया है। डीजीपी ने कहा कि यदि किसी पुलिसकर्मी से जनता या किसी व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार की सूचना मिलती है तो जिलों के पुलिस अधीक्षक को कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी होगी।
नई गाइडलाइन के अनुसार, अगर कोई पीड़ित एसटी-एससी, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, साइबर क्राइम या महिला अपराध से संबंधित शिकायत लेकर किसी थाने में पहुंचता है तो थाने की सीमा का ध्यान किए बिना एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके साथ ही डीआईजी और एसपी, एसएसपी स्तर के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि यदि एफआईआर नहीं दर्ज की जाती तो पीड़ित व्यक्ति की शिकायत उनके स्तर पर भी दर्ज की जा सके।
डीजीपी के निर्देश के तहत रांची में महिलाओं और कॉलेज छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले लोगों के खिलाफ डोजियर तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा, ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर उन्हें संबंधित थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन हाजिरी लगाने का निर्देश दिया जाएगा। जो लोग पहले से ईव-टीजिंग के मामलों में शामिल रहे हैं उनकी गतिविधियों की भी जांच की जाएगी और यदि पुनः किसी ऐसी गतिविधि में संलिप्त पाए गए तो उन्हें थाने में रोज हाजिरी लगानी पड़ेगी।