चुनाव सुरक्षा को लेकर उपायुक्त ने किया डिस्पैच सेंटर और चेक पोस्ट का निरीक्षण

  • Post By Admin on Nov 19 2024
चुनाव सुरक्षा को लेकर उपायुक्त ने किया डिस्पैच सेंटर और चेक पोस्ट का निरीक्षण

रांची : विधानसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के तहत 20 नवंबर को रांची जिले के 61-सिल्ली और 62-खिजरी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है। इसके मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा तैयारियों का जायजा लेने के लिए उपायुक्त रांची, वरुण रंजन ने बीती रात फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी स्थित डिस्पैच सेंटर और जिले के विभिन्न चेक पोस्ट का निरीक्षण किया।
मतदान कर्मियों की सुगम रवानगी के निर्देश डिस्पैच सेंटर में पोलिंग पार्टियों को भेजने की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने ईवीएम वितरण, सामग्री उपलब्धता, कंट्रोल रूम की स्थापना और अन्य सुविधाओं को जांचा। उन्होंने अधिकारियों को मतदान कर्मियों की सुगम रवानगी सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।

वाहनों की जांच को लेकर सख्त निर्देश:
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न चेक पोस्टों पर तैनात एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) और पुलिस पदाधिकारियों से मुलाकात कर अगले 48 घंटे को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए वाहनों की कड़ी जांच के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि सभी चेक पोस्ट पर बैरियर गिराकर प्रत्येक वाहन की जांच की जाए और रजिस्टर में उनकी सही-सही एंट्री की जाए।

चेक पोस्टों की सुरक्षा पर जोर:
चेक पोस्टों पर तैनात पुलिसकर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त ने संबंधित थाना प्रभारियों से भी बातचीत की और उचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहते हुए मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने का आदेश दिया।

चुनावी माहौल में प्रशासन की तत्परता:
उपायुक्त श्री वरुण रंजन ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए पूरी सतर्कता और प्रतिबद्धता से कार्य करना आवश्यक है।