डिप्टी सीएम ने जनसंवाद में लिया अपराध-भ्रष्टाचार मुक्त बिहार का संकल्प
- Post By Admin on Jan 04 2026
लखीसराय : बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के पाली गांव में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जनता से मिले चुनावी जनादेश के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सुशासन की मजबूत नींव पर विकसित बिहार के निर्माण का संकल्प दोहराया।
डिप्टी सीएम ने कहा कि राज्य को अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त करने के लिए सरकार ठोस और प्रभावी कदम उठा रही है। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के माध्यम से घर-घर जनकल्याण संवाद की शुरुआत की गई है। इसके तहत भूमि विवादों का त्वरित समाधान, भू-माफियाओं पर एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई और सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी (मकर संक्रांति) तक इन कार्रवाइयों को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है, जिसकी साप्ताहिक समीक्षा भी की जाएगी। साथ ही गरीबों को सरकारी जमीन उपलब्ध कराने और घर निर्माण में सहायता देने का वादा भी दोहराया गया।
विपक्ष पर हमला बोलते हुए विजय कुमार सिन्हा ने राजद और कांग्रेस को जंगलराज और सामाजिक वैमनस्य फैलाने का जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने रामायण की कालनेमी कथा का उल्लेख करते हुए विकास विरोधी ताकतों से सतर्क रहने का आह्वान किया। डिप्टी सीएम ने आगामी पंचायत चुनाव में एनडीए समर्थित उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि सेवा, विकास और सुशासन ही एनडीए की असली पहचान है।
जनसंवाद कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष देवानंद साहू, जिला महामंत्री सनोज साहू, हिमांशु पटेल, मंटु नटराज, बड़हिया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शंकर महतो, बड़हिया प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मोनी जी, स्थानीय जनप्रतिनिधि विजय महतो सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।