उपमुख्यमंत्री ने की विकास योजनाओं की समीक्षा, पारदर्शिता और समयबद्धता पर जोर
- Post By Admin on Jan 03 2026
लखीसराय : माननीय उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शनिवार को लखीसराय में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विकास योजनाओं के प्रभावी, पारदर्शी और समयबद्ध क्रियान्वयन की समीक्षा करना रहा।
बैठक के दौरान उपमुख्यमंत्री ने नगर विकास एवं आवास विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी योजनाओं का लाभ वास्तविक और पात्र लाभार्थियों तक पहुँचना चाहिए। उन्होंने कहा कि योजनाओं की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 के तहत पूर्ण एवं अपूर्ण आवासों की विस्तृत समीक्षा करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत स्वीकृत आवासों की नियमित जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया, ताकि निर्माण कार्य समय पर पूरा हो सके। सभी नगर निकायों को निर्देशित किया गया कि योजना के अंतर्गत लाभुकों की सूची कार्यालय के सूचना पट्ट पर प्रकाशित की जाए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।
नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्रों में मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों की भी नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए गए। ग्रामीण गली-नाली पक्कीकरण योजना के कार्यों की गुणवत्ता की स्थल जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया। निरीक्षण के दौरान जीपीएस युक्त कैमरे से फोटो लेकर व्हाट्सएप ग्रुप पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए, ताकि कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता का सटीक आकलन किया जा सके।
उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सभी विकास कार्य विभागीय मानकों और दिशानिर्देशों के अनुरूप कराए जाएंगे तथा भुगतान केवल नियमानुसार निविदा प्रक्रिया के माध्यम से ही होगा। किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खनिज विभाग को बालू घाटों से निकलने वाले वाहनों की सघन जांच करने और संबंधित मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए, ताकि अवैध खनन और परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके।
राजस्व विभाग को ऑनलाइन म्यूटेशन, परिमार्जन प्लस और ई-नापी जैसे कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया गया। अनावश्यक विलंब की स्थिति में संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
बैठक में अपर समाहर्ता नीरज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिवम कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता राहुल कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बड़हिया रवि कुमार, नगर परिषद लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा के कार्यपालक पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।