वार्ड पार्षदों से उपमुख्यमंत्री की मुलाकात, अतिक्रमण और जल निकाय संरक्षण पर सख्त
- Post By Admin on Jan 03 2026
लखीसराय : माननीय उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने शनिवार को नगर परिषद बड़हिया के सभी 26 वार्ड पार्षदों से मुलाकात कर क्षेत्र की जमीनी समस्याओं, विकासात्मक जरूरतों एवं जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
बैठक के दौरान वार्ड पार्षदों ने नगर परिषद क्षेत्र की दो गंभीर समस्याओं—अतिक्रमण और जल निकायों पर हो रहे कब्जे—को प्रमुखता से उठाया। पार्षदों ने बताया कि सार्वजनिक स्थलों और सड़कों पर अतिक्रमण के कारण आम नागरिकों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जल निकायों पर अतिक्रमण से जल संरक्षण, पर्यावरण संतुलन और स्थानीय जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने और जल निकायों के संरक्षण के लिए नियमानुसार प्रभावी एवं समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने भी वार्ड पार्षदों को आश्वस्त किया कि प्रशासन इस दिशा में त्वरित और ठोस कदम उठाएगा, ताकि नगर परिषद क्षेत्र में नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
बैठक के उपरांत उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा द्वारा बड़हिया नगर परिषद क्षेत्र के गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। शीतलहर को ध्यान में रखते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को राहत सामग्री प्रदान की गई।
इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बड़हिया रवि कुमार, नगर परिषद के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।