झारखंड सरकार से मदरसा बोर्ड और उर्दू अकादमी के गठन की मांग तेज
- Post By Admin on Dec 11 2024

रांची : ऑल इंडिया मिल्ली उलेमा बोर्ड के चेयरमैन नूरुल्लाह हबीब नदवी ने झारखंड सरकार से मदरसा बोर्ड और उर्दू अकादमी के शीघ्र गठन की मांग की है। सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने सरकार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मदरसा बोर्ड के गठन में देरी के कारण राज्य के हजारों छात्र-छात्राओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
मदरसा बोर्ड के अभाव में झारखंड के मदरसों में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों की परीक्षाएं लंबे समय से लंबित हैं। आलिम और फाजिल परीक्षाएं 2020 से आयोजित नहीं हो पाई हैं जिससे लगभग 8,000 छात्र प्रभावित हुए हैं। नदवी ने शिक्षा विभाग पर लापरवाही और झारखंड अधिविद्य परिषद पर तानाशाही का आरोप लगाया।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि राज्य में शीघ्र बुनकर आयोग और मदरसा बोर्ड का गठन किया जाए। साथ ही, लंबित आलिम और फाजिल परीक्षाओं का आयोजन जल्द से जल्द कराया जाए।
मांग पत्र में उर्दू शिक्षकों की बहाली, मॉब लिंचिंग के खिलाफ सख्त कानून बनाने, 15 सूत्री कार्यक्रम समिति का पुनर्गठन और उसे सक्रिय करने तथा उर्दू अकादमी के गठन जैसी अल्पसंख्यक समुदाय से जुड़ी अन्य समस्याओं को भी उठाया गया।
ऑल इंडिया मिल्ली उलेमा बोर्ड ने अल्पसंख्यक समुदाय से अपील की है कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए संगठित होकर सरकार पर दबाव बनाएं।