सक्षमता परीक्षा में सफल शिक्षकों का प्राण कार्ड जनरेट करने में देरी, वेतन भुगतान पर संकट
- Post By Admin on Feb 28 2025

लखीसराय : सक्षमता परीक्षा-2 में सफल शिक्षकों का प्राण कार्ड जनरेट करने में आ रही तकनीकी दिक्कतों के कारण सैकड़ों शिक्षकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। समय पर प्राण नंबर जारी नहीं होने से उनका होली के पहले वेतन भुगतान अटक सकता है, जिससे शिक्षकों में रोष है।
शिक्षकों के अनुसार, उन्होंने एक माह पूर्व ही सभी आवश्यक दस्तावेज शिक्षा विभाग के स्थापना कार्यालय में जमा कर दिए थे, फिर भी अब तक उनका प्राण कार्ड जनरेट नहीं हो सके हैं। वर्तमान में विद्यालयों से अब्सेंटी रिपोर्ट जमा करने का समय चल रहा है, जिसमें प्राण नंबर आवश्यक होता है। ऐसे में प्रधानाध्यापकों के निर्देश पर प्रभावित शिक्षक कार्यालयों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं। शिक्षकों ने आरोप लगाया कि शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के बावजूद स्थानीय कर्मचारी लापरवाही बरत रहे हैं।
इस संबंध में शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने बताया कि 2300 शिक्षकों के प्राण कार्ड जनरेट करने के लिए तीन कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि साइबर नेटवर्क में तकनीकी दिक्कतों के चलते प्रक्रिया धीमी पड़ गई है।
डीपीओ ने स्पष्ट किया कि विभाग शिक्षकों को होली से पहले वेतन भुगतान कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए 9 मार्च तक भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया गया है। कर्मचारियों को कार्य अवधि से अधिक समय तक कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि शिक्षकों की परेशानी दूर हो सके।
हालांकि, शिक्षकों का कहना है कि यदि समय रहते प्राण कार्ड जनरेट नहीं हुआ, तो वेतन भुगतान में देरी तय है, जिससे त्योहार के मौके पर उनकी आर्थिक समस्याएं बढ़ सकती हैं।