डीडीसी ने किया डीआरसीसी का निरीक्षण और योजनाओं की समीक्षा

  • Post By Admin on Mar 13 2025
डीडीसी ने किया डीआरसीसी का निरीक्षण और योजनाओं की समीक्षा

लखीसराय : जिला मुख्यालय के समीप जमुई रोड स्थित महिसोना में स्थित जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (डीआरसीसी) का निरीक्षण गुरुवार को उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र की विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया और बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उप विकास आयुक्त ने सर्वर रूम, कैंटीन, प्रतिक्षा हॉल, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, शौचालय तथा गार्डन का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने के साथ-साथ उपलब्ध संसाधनों के सही उपयोग और उनकी सही स्थिति में रख-रखाव पर जोर दिया।

निरीक्षण के बाद सुमित कुमार ने डीआरसीसी के माध्यम से संचालित तीन प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की। इन योजनाओं में बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम शामिल हैं।

इस वित्तीय वर्ष में बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लक्ष्य 1090 था। जबकि 1061 आवेदन प्राप्त हुए, जो लक्ष्य का 97.34 प्रतिशत है। वहीं, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में लक्ष्य 2562 था, लेकिन केवल 963 आवेदन प्राप्त हुए, जो लक्ष्य का 37.59 प्रतिशत है। इस योजना का उद्देश्य उन युवाओं को सहायता प्रदान करना है जिन्होंने 12वीं कक्षा के बाद अपनी पढ़ाई छोड़ दी है और रोजगार की तलाश कर रहे हैं। उप विकास आयुक्त ने इस योजना के कम आवेदन के कारण की व्याख्या करते हुए कहा कि वर्तमान में बहुत कम लोग 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ते हैं, जिससे इस योजना की प्राप्ति अपेक्षाकृत कम है।

इसके अलावा, कुशल युवा कार्यक्रम में 5200 के लक्ष्य के मुकाबले 7071 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो लक्ष्य का 135.98 प्रतिशत है। इस कार्यक्रम के तहत सभी अभ्यर्थियों को जिले में कार्यरत 18 प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है, हालांकि दो केंद्र, प्रखंड कौशल विकास केंद्र बड़हिया और रामगढ़ चौक बंद हैं। इन्हें फिर से सक्रिय करने के लिए संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने का निर्देश भी दिया गया।

इन तीनों योजनाओं को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए उप विकास आयुक्त ने व्यापक काउंसलिंग कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।

निरीक्षण के दौरान डीआरडीए के डायरेक्टर नीरज कुमार, डीआरसीसी के प्रबंधक संजय कुमार, सहायक प्रबंधक नवीन भास्कर चौधरी और कंचन सिंहा समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।