2041 तक विकसित और समृद्ध बनेगा दरभंगा : नगर आयुक्त
- Post By Admin on Dec 31 2024

दरभंगा : दरभंगा को 2041 तक एक विकसित और समृद्ध शहर बनाने के लिए नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता ने एक बैठक की। समाहरणालय के बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में आयोजित इस बैठक में विभिन्न एजेंसियों और अधिकारियों के साथ शहर के भविष्य के विकास पर चर्चा की गई। नगर आयुक्त ने बताया कि दरभंगा नगर निगम क्षेत्र में 186 गांवों को चिन्हित किया गया है। जिनमें दरभंगा नगर निगम के 59, केवटी के 42, बेनीपुर के 75, हनुमाननगर के 7 और हायाघाट के 3 गांव शामिल हैं। उन्होंने कहा कि शहर के मास्टर प्लान के लिए जियोग्राफिक इंफॉर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) आधारित योजना बनाई जाएगी, ताकि शहरीकरण को सही दिशा में प्रबंधित किया जा सके। बैठक में शहर के ट्रैफिक, जल निकासी, आवासीय इलाकों का विस्तार, सरकारी भूमि का उपयोग, नदी के किनारे विकसित क्षेत्र और ग्रीन जोन पार्क निर्माण पर भी चर्चा की गई। नगर आयुक्त ने बताया कि एम्स के निर्माण कार्य के मद्देनजर इन इलाकों का सर्वेक्षण कर मास्टर प्लान में समाहित करने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी बताया कि मास्टर प्लान में नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। खासकर गरीबों के लिए कॉलोनी निर्माण का प्रावधान रखा जाएगा। साथ ही, कृषि आधारित उद्योगों के लिए विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) बनाने की योजना भी है। नगर आयुक्त ने बैठक के अंत में कहा, “2041 में दरभंगा एक विकसित और समृद्ध दरभंगा के रूप में उभरेगा और यह मास्टर प्लान उस दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।” बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।