गेल गैस ग्राहकों के साथ साइबर ठगी, पुलिस ने जारी की चेतावनी
- Post By Admin on Nov 26 2024

रांची : रांची में साइबर ठगों द्वारा गेल गैस ग्राहकों को निशाना बनाया जा रहा है। इसको लेकर साइबर अपराध थाना ने आम लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। ठग खुद को गेल गैस का कर्मचारी बताते हैं और ग्राहकों से बिल भुगतान के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं।
साइबर ठग कभी-कभी गेल गैस के वास्तविक कर्मचारी का नाम लेकर ग्राहकों को कॉल करते हैं। अपनी पहचान पुख्ता करने के लिए वे ग्राहकों को गेल गैस से संबंधित जानकारी देते हैं। फिर वे बिल भुगतान के लिए छोटी राशि जमा करने का अनुरोध करते हैं। इसके बाद व्हाट्सएप के माध्यम से एक नकली एपीके फाइल भेजी जाती है।
कभी-कभी एपीके फाइल भेजने के बजाय ठग व्हाट्सएप कॉल पर स्क्रीन शेयरिंग विकल्प का उपयोग करते हैं। यह फाइल आपके किसी परिचित के व्हाट्सएप से भी आ सकती है। एपीके फाइल डाउनलोड करने या स्क्रीन शेयरिंग के जरिए ठग ग्राहकों की व्यक्तिगत जानकारी चुरा लेते हैं और बिना ओटीपी के बैंक से पैसे निकाल लेते हैं।
साइबर अपराध थाना ने ग्राहकों से अपील की है कि वे अनजान कॉल्स और संदिग्ध फाइलों से सावधान रहें। किसी भी अज्ञात लिंक या एपीके फाइल को डाउनलोड न करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करें। साइबर ठगी की किसी भी घटना की तुरंत शिकायत दर्ज कराएं। रांची पुलिस ने आम नागरिकों से सतर्क रहने और साइबर ठगी से बचने के लिए सतर्कता बरतने की अपील की है।