राशन कार्ड बनवाने जिला आपूर्ति कार्यालय में उमड़ी भीड़, मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना बना कारण
- Post By Admin on Nov 29 2024

रांची : समाहरणालय भवन स्थित जिला आपूर्ति कार्यालय में इन दिनों भारी भीड़ देखने को मिल रही है। लोग नए राशन कार्ड बनवाने और पुराने कार्ड में परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ने के लिए कतार में खड़े हैं। यह भीड़ मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना के तहत महिलाओं को दिए जाने वाले 25 हजार प्रति माह के लाभ के लिए जरूरी राशन कार्ड बनवाने के कारण बढ़ी है।
राज्य सरकार की इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को हर महीने 25 सौ की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज है। इसी वजह से लोग बड़ी संख्या में राशन कार्ड से संबंधित कार्यों के लिए जिला आपूर्ति कार्यालय पहुंच रहे हैं।
कतार में खड़े लाभुकों ने बताया कि राशन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया जटिल और समय लेने वाली है। कई लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। कुछ ने यह भी शिकायत की कि फॉर्म भरने और दस्तावेज जमा करने के बाद भी उन्हें कई बार कार्यालय आना पड़ता है।
दफ्तर के अधिकारियों का कहना है कि लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त काउंटर लगाए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि कर्मचारियों को प्रक्रिया को तेज और सुगम बनाने के निर्देश दिए गए हैं।