अपराधियों ने श्रीराम कंस्ट्रक्शन साइट पर की फायरिंग, वाहन को भी जलाया

  • Post By Admin on Dec 02 2024
अपराधियों ने श्रीराम कंस्ट्रक्शन साइट पर की फायरिंग, वाहन को भी जलाया

रांची : जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र के हुटार स्थित श्रीराम कंस्ट्रक्शन साइट पर शनिवार रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया। चार से पांच की संख्या में आए अपराधियों ने पहले साइट पर फायरिंग की और फिर वाहन को आग के हवाले कर दिया।

आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस को घटना की सूचना मिलने पर उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आगजनी और फायरिंग की घटना को किस गिरोह ने अंजाम दिया है।

स्थानीय पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटी हुई है और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं और पुलिस प्रशासन ने अपराधियों की जल्द पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। फिलहाल, पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने में लगी हुई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।