वित्त मंत्री की अध्यक्षता में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम, 49137 को मिला 1388 करोड़ का ऋण

  • Post By Admin on Nov 30 2024
वित्त मंत्री की अध्यक्षता में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम, 49137 को मिला 1388 करोड़ का ऋण

दरभंगा : शुक्रवार को दरभंगा के राज मैदान में माननीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ पाग, चादर और पौधा प्रदान कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन और वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीतारमण ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वे पहली बार दरभंगा आई हैं और बिहार की पवित्र भूमि पर सेवा का अवसर मिला है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों का उल्लेख करते हुए कहा कि गरीब, महिला, किसान और युवा वर्ग की सेवा करना ही एक राष्ट्र निर्माण का मार्ग है।

वित्त मंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बैंकों ने गरीबों, किसानों और महिलाओं के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने मखाना उत्पादक किसानों और मछुआरों के लिए प्रधानमंत्री के मत्स्य संपदा योजना को लागू करने की भी सराहना की। उन्होंने महिला केंद्रित बजट के अलावा महिला नेतृत्व बजट की दिशा में सरकार की योजना पर भी प्रकाश डाला।

इस अवसर पर 49137 लाभार्थियों को 1388 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया। कार्यक्रम में बैंकों और संस्थाओं ने स्टॉल एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जिससे आम जनता को विभिन्न रोजगारपरक गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त हुई।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने इस कार्यक्रम में बीसी मैक्स सुविधा का शुभारंभ किया जिससे बैंकिंग सुविधाओं को एक स्थान पर उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर माननीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद गोपालजी ठाकुर, बिहार सरकार के मंत्री हरी सहनी, विधान सभा सदस्य संजय सरावगी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।