भाकपा माले ने बागमती बांध निर्माण स्थल का किया दौरा, सरकार से की निर्माण रोकने की अपील
- Post By Admin on Mar 17 2025
.jpg)
मुजफ्फरपुर : भाकपा माले के राज्य सचिव कॉ• कुणाल और पार्टी की पोलित ब्यूरो सदस्य तथा ऐपवा की राष्ट्रीय महासचिव कॉ• मीना तिवारी ने बागमती बांध निर्माण क्षेत्र का दौरा किया। यह दौरा उस समय हुआ जब पुलिस बल की मदद से लंबे समय से रुका हुआ बांध निर्माण कार्य फिर से शुरू किया गया था। दौरे के दौरान, दोनों नेताओं ने प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया और वहां के स्थानीय लोगों से मुलाकात की।
जगनिया और आसपास के क्षेत्रों का दौरा
कॉ• कुणाल और कॉ• मीना तिवारी ने सबसे पहले बर्री पंचायत के भवानीपुर से बांध निर्माण स्थल का दौरा शुरू किया। इसके बाद उन्होंने जगनिया और आसपास की बस्तियों में भी लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इन क्षेत्रों में पानी निकासी की समस्या का जिक्र करते हुए उन्होंने बेनीबाद एन एच पर बने तीन पुलों को देखा, जहां पानी के निकासी के लिए इंजीनियरिंग के मानकों को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने इस पर आश्चर्य व्यक्त किया कि इतने कम दायरे से पानी की निकासी की व्यवस्था की गई है।
दौरे के दौरान कॉ• कुणाल ने कहा कि बांध निर्माण का यह काम इलाके के लिए बेहद विनाशकारी साबित हो सकता है। उन्होंने सरकार से अपील की कि इस निर्माण को फिर से शुरू करने पर रोक लगाई जाए। वहीं, पार्टी की पोलितब्यूरो सदस्य कॉ• मीना तिवारी ने कहा कि यह बांध सिर्फ सरकार की योजनाओं का हिस्सा नहीं, बल्कि क्षेत्र के लोगों की जरूरतों के खिलाफ भी जा रहा है। उन्होंने इस बांध के निर्माण का विरोध करते हुए यह भी कहा कि स्थानीय लोगों की जरूरतों को नजरअंदाज किया जा रहा है।
विधानसभा का घेराव 24 मार्च को
इस मौके पर चास वास जीवन बचाओ बागमती संघर्ष मोर्चा के संयोजक जितेंद्र यादव ने भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि जीवन और जीविका पर हमले के खिलाफ 24 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इस आंदोलन में क्षेत्र के लोग और जन प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
दौरे में भाकपा माले के कई वरिष्ठ नेता और प्रभावित इलाकों के गणमान्य लोग मौजूद थे। इसमें रंजीत कुमार सिंह, नवल किशोर सिंह, रामलोचन सिंह, रीगा यादव, मनोज राय, उमेश राय, राजेन्द्र मंडल, मोनाजिर हसन, रविन्द्र किशोर सिंह, कलेश्वर राय, सुनील यादव, प्रमोद राय, विवेक, ललित, सीताराम राय, मुकेश कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे।