औराई विधानसभा की समस्याओं के समाधान हेतु भाकपा-माले का धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

  • Post By Admin on May 21 2025
औराई विधानसभा की समस्याओं के समाधान हेतु भाकपा-माले का धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरपुर : औराई विधानसभा क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को लेकर भाकपा-माले के बैनर तले बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया। प्रदर्शनकारियों ने बिजली-पानी की बदहाली, श्मशान की कमी, जमीन कब्जा, मुआवजा और विस्थापन जैसे मुद्दों पर प्रशासन को घेरा और डीएम को 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा।

धरने को संबोधित करते हुए भाकपा-माले औराई-कटरा के संयोजक मनोज कुमार यादव ने सहिलाबल्लि पंचायत के वार्ड 11 में ट्रांसफॉर्मर की कम क्षमता और कम वोल्टेज की गंभीर समस्या को उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत के बावजूद जेई मटिहानी और संबंधित अधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

राज्य कमिटी सदस्य व आरवाईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष आफताब आलम ने कहा कि सहिलाबल्लि के दलित और पिछड़े तबके को शवदाह के लिए जगह नहीं मिल रही है, जिससे कई बार उन्हें अपमानजनक परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। वहीं जलस्तर गिरने से पानी की भारी किल्लत बनी हुई है।

उन्होंने महेशवारा पंचायत में संजीव मांझी की बंदोबस्ती जमीन पर कथित रूप से भाजपा और सरकार संरक्षित सामंती ताकतों द्वारा कब्जा किए जाने का आरोप भी लगाया और प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।

खेग्रामस के राज्य सचिव शत्रुघ्न सहनी ने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीबों और दलितों के अधिकारों को योजनाबद्ध तरीके से कुचला जा रहा है। उन्होंने गरीब विरोधी नीतियों के खिलाफ निर्णायक आंदोलन की आवश्यकता बताई।

रसोइया संघ (ऐक्टू) के जिला सचिव परशुराम पाठक ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब नीतीश-मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करना होगा। उन्होंने धरना स्थल से ही चेतावनी दी कि अगर जल्द समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

धरने के दौरान एडवोकेट मुकेश पासवान, प्रमुख राम, हरदेव राम, ब्रजकिशोर सहनी, संतोष पासवान, खदीजा खातुन, संजीवन मांझी, राकेश मांझी, विकास मांझी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भाकपा-माले मुजफ्फरपुर जिला कार्यालय की ओर से किया गया।

भाकपा-माले ने मांग की कि औराई विधानसभा की जनसमस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान हो, अन्यथा आंदोलन और तेज किया जाएगा।