मिशन परिवार विकास को लेकर समन्वय बैठक, परिवार नियोजन को बढ़ावा देने पर जोर

  • Post By Admin on Mar 05 2025
मिशन परिवार विकास को लेकर समन्वय बैठक, परिवार नियोजन को बढ़ावा देने पर जोर

लखीसराय : जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण और परिवार नियोजन को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से बुधवार को सदर अस्पताल सभागार में स्वास्थ्य विभाग एवं जीविका के संयुक्त तत्वावधान में मिशन परिवार विकास के तहत समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. राकेश कुमार ने की।  

बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) सुधांशु नारायण लाल ने बताया कि जिले में कुल प्रजनन दर (TFR) को 3 प्रतिशत से घटाकर 2.1 प्रतिशत तक लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए सभी आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर सर्वे कर सीएनए फॉर्मेट भरने और परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सरकारी संस्थानों के माध्यम से सभी प्रकार की परिवार नियोजन सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराने पर बल दिया गया।  

जिला सामुदायिक प्रबंधक (DCM) ने जानकारी दी कि जिले में 10 मार्च से 16 मार्च तक "दम्पति संपर्क सप्ताह" और 17 मार्च से 29 मार्च तक "परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा" का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान योग्य दंपतियों को आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।  

परिवार नियोजन अभियान के तहत 5 मार्च से 10 मार्च तक मिशन परिवार विकास अभियान की पूर्व योजना तैयार की जाएगी। इसके बाद 10 मार्च से 12 मार्च और 17 मार्च से 18 मार्च तक "सारथी रथ" निकालकर जिलेभर में प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों तक जागरूकता संदेश पहुंचे।  

स्वास्थ्य विभाग एवं जीविका के अधिकारियों ने अभियान को सफल बनाने के लिए आपसी समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, चिकित्सक, जीविका दीदी और आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।