कांग्रेस नेता हरीश परसाई बनें कोरबा लोकसभा वाररूम प्रभारी
- Post By Admin on Apr 02 2024

कोरबा: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट के अनुमोदन से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कोरबा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिश परसाई को कोरबा लोकसभा वाररूम का प्रभारी नियुक्त किया है। परसाई की नियुक्ति पर कांग्रेस नेता दीपक जैन सहित अनेकों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है।
बता दें कि प्रदेश के सभी 11 लोकसभा सीट पर लोकसभा वाररूम प्रभारी की नियुक्ति की गई है। सरगुजा से अनूप मेहता, रायगढ़ से अरुण गुप्ता, जांजगीर से अर्जुन तिवारी, कोरबा से हरिश परसाई, बिलासपुर से सुबोध हरितवाल, राजनांदगांव से जितेन्द्र मुलडिय़ार, दुर्ग से आर एन वर्मा, रायपुर से श्रीकुमार मेनन, महासमुंद से अमरजीत चावला, बस्तर से मोहन लुनिया और कांकेर से नरेश ठाकुर की नियुक्ति लोकसभा वाररूम प्रभारी के रूप में की गई है।