अधिवक्ता रामनंदन सिंह के निधन पर जिला न्यायालय में शोकसभा आयोजित

  • Post By Admin on Feb 28 2025
अधिवक्ता रामनंदन सिंह के निधन पर जिला न्यायालय में शोकसभा आयोजित

लखीसराय : जिला व्यवहार न्यायालय में कार्यरत वरिष्ठ अधिवक्ता रामनंदन सिंह के निधन पर शुक्रवार को न्यायालय परिसर में एक शोकसभा का आयोजन किया गया। इस शोकसभा में न्यायालय के अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

इस दौरान सभी उपस्थित अधिवक्ताओं ने एकजुट होकर यह निर्णय लिया कि शुक्रवार को न्यायिक कार्य से अलग रहकर शोक व्यक्त किया जाएगा। अधिवक्ता रामनंदन सिंह का निधन न्यायिक समुदाय के लिए एक बड़ी क्षति है और उनके योगदान को याद करते हुए इस शोक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शोकसभा में वरिष्ठ अधिवक्ता शम्भु सिंह, शशि सिंह, अरविन्द कुमार सुधांशु, राजीव कुमार, रमेश कुमार त्रिपाठी, सर्जन कुमार, अंबिका मोदी, संयुक्त सचिव फारूक आलम सहित संघ के अन्य अधिवक्ता भी उपस्थित थे। इस दुख की घड़ी में न्यायालय परिवार ने एकजुट होकर रामनंदन सिंह के योगदान को सराहा और उनके परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की।