कोयला लदा ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा, युवक की मौत

  • Post By Admin on Dec 11 2024
कोयला लदा ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार को रौंदा, युवक की मौत

रांची : चान्हो थाना क्षेत्र के एनएच 39 मुख्य मार्ग स्थित चटवाल मोड़ के पास बुधवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक अनियंत्रित कोयला लदा ट्रक सड़क पर जा रहे मोटरसाइकिल सवार सुदामा गोस्वामी और उनकी मां को रौंदते हुए पलट गया। इस हादसे में सुदामा गोस्वामी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद ट्रक का भारी वाहन नीचे शव को दबा चुका था जिससे शव को निकालने के लिए स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन का प्रयास जारी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बाहर निकालने और हादसे की जांच शुरू कर दी है।