काकोरी शताब्दी समारोह में सीएम योगी का आह्वान – स्वदेशी के लिए जिएंगे, देश के लिए मरेंगे

  • Post By Admin on Aug 08 2025
काकोरी शताब्दी समारोह में सीएम योगी का आह्वान – स्वदेशी के लिए जिएंगे, देश के लिए मरेंगे

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के समापन अवसर पर देश की स्वतंत्रता के लिए बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों को नमन करते हुए वर्तमान पीढ़ी से राष्ट्रभक्ति और स्वदेशी अपनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।

सीएम योगी ने कहा, "स्वदेशी हमारे जीवन का मंत्र और ध्येय बने। हम जिएंगे स्वदेशी के लिए, हम मरेंगे अपने देश के लिए।" उन्होंने जोर देकर कहा कि जब भारत इस संकल्प के साथ आगे बढ़ेगा तो कोई ताकत देश को कमजोर नहीं कर पाएगी।

योगी ने 9 अगस्त 1925 के काकोरी ट्रेन एक्शन का स्मरण करते हुए बताया कि पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह, राजेंद्रनाथ लाहिड़ी और अन्य क्रांतिकारियों ने ब्रिटिश खजाने पर कब्जा कर उस धन को आजादी की लड़ाई में लगाया। मात्र 4,600 रुपये की इस कार्रवाई में अंग्रेज सरकार ने उन्हें पकड़ने में 10 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किए। कई क्रांतिकारियों को बिना सुनवाई के फांसी दी गई, जबकि चंद्रशेखर आजाद वीरगति को प्राप्त हुए।

मुख्यमंत्री ने हर घर पर तिरंगा फहराने, गांव-शहर में तिरंगा यात्राएं निकालने और विभाजनकारी ताकतों को हराने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव तभी सार्थक होगा जब देशवासी एकजुट होकर इसमें भाग लेंगे।

विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने की अपील करते हुए योगी ने कहा कि विदेशी सामान खरीदने से पैसा बाहर जाता है और वह आतंकवाद-उग्रवाद में भी इस्तेमाल होता है। रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, दशहरा, दीपावली और छठ जैसे त्यौहारों पर स्वदेशी वस्तुएं खरीदने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारे कारीगरों और हस्तशिल्प को संबल देगा। उन्होंने 2 अक्टूबर को गांधी आश्रम जाकर खादी खरीदने का भी संकल्प लेने को कहा।

कार्यक्रम में सीएम योगी ने पीपल का पौधा लगाया, छोटी बच्चियों से राखी बंधवाई, मिठाई और चॉकलेट दीं, शहीद सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया और काकोरी ट्रेन एक्शन पर आधारित पुस्तक का विमोचन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उस ऐतिहासिक घटना का मंचन भी किया गया।