बीजेपी और जेएमएम के बीच कांटे की टक्कर, निर्दलीय उम्मीदवार बन सकते हैं किंगमेकर
- Post By Admin on Nov 21 2024

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के ताजा रूझान के अनुसार भारतीय जनता पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले गठबंधन के बीच तगड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है। बीजेपी+ को 37 से 40 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है। जबकि जेएमएम+ को 36 से 39 सीटें मिल सकती हैं।
इस बेहद करीबी मुकाबले में दोनों गठबंधन बहुमत के करीब हैं लेकिन यह भी संकेत मिल रहे हैं कि पांकी और कोडरमा विधानसभा क्षेत्रों से निर्दलीय उम्मीदवार की जीत दोनों प्रमुख गठबंधनों के लिए निर्णायक साबित हो सकती है। ऐसे में ये निर्दलीय उम्मीदवार किंगमेकर की भूमिका निभा सकते हैं। जिनकी समर्थन की चाबी बहुमत हासिल करने में अहम हो सकती है। चुनावी नतीजे और गठबंधन के जटिल समीकरणों के बीच राज्य की राजनीति में दिलचस्प मोड़ आने की संभावना है। जहां निर्दलीय नेताओं की अहमियत बढ़ सकती है।