स्वच्छता ही सेवा अभियान : प्रखंड स्तर पर रैलियां, श्रमदान और वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
- Post By Admin on Sep 25 2025
.jpg)
लखीसराय : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में आज जोरदार जागरूकता और श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला पदाधिकारी एवं विकास आयुक्त महोदय ने “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” के तहत रामगढ़ चौक प्रखंड बाजार में जन आंदोलन कर श्रमदान किया। इस दौरान स्थानीय दुकानदारों को कूड़ादान वितरित किए गए और सभी स्वच्छता कर्मियों को सुरक्षा उपकरण प्रदान किए गए। कार्यक्रम में ग्रामीण, दुकानदार और अधिकारियों ने रैली, स्वच्छता शपथ एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को बढ़ावा दिया। डायरेक्टर डीआरडीए एवं जिला-प्रखंड स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
पिपरिया प्रखंड में श्रमदान किया गया, जबकि चानन प्रखंड के +2 विद्यालय, मदनपुर में स्वच्छता रैली, वृक्षारोपण और स्वच्छता शपथ का आयोजन हुआ। बड़हिया प्रखंड के जैतपुर ग्राम पंचायत में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा स्वच्छता शपथ और वृक्षारोपण किया गया। लखीसराय प्रखंड के मध्य विद्यालय बालगुदर में स्वच्छता रैली, स्वच्छता शपथ के साथ रंगोली और दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सुर्यगढा प्रखंड में सभी स्वच्छता कर्मियों का हेल्थ चेकअप भी किया गया, जिससे उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया। इस अभियान के माध्यम से जिले में स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने के प्रयास और मजबूत हुए हैं।