सदर अस्पताल में सीएचओ की समीक्षा बैठक, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर जोर

  • Post By Admin on Dec 26 2025
सदर अस्पताल में सीएचओ की समीक्षा बैठक, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने पर जोर

लखीसराय : सदर अस्पताल लखीसराय के सभागार में जिला स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों (सीएचओ) की त्रैमासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करना तथा योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करना रहा।

बैठक में जिला योजना समन्वयक द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, दवा की उपलब्धता, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच, पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों का रेफरल, बाह्य कक्ष की स्थिति, भव्या पोर्टल पर मरीजों के इलाज, गैर-संचारी एवं संचारी रोगों की जांच, आयुष्मान भारत–हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की गतिविधियां, संस्थागत प्रसव तथा स्वास्थ्य रिपोर्टिंग प्रणाली की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया गया।

जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी लखीसराय ने उच्च रक्तचाप, मधुमेह एवं कैंसर रोगियों की स्क्रीनिंग एवं फॉलोअप की गहन समीक्षा की। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर स्क्रीनिंग एवं फॉलोअप से संबंधित डाटा का अपलोड कम होने के कारण उपलब्धि प्रतिशत प्रभावित हो रहा है। इसको लेकर सभी सीएचओ को निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक गुरुवार को नियमित रूप से गैर संचारी रोग दिवस का आयोजन करते हुए निर्धारित लक्ष्य को हासिल करें।

वहीं जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने बताया कि NQAS (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक) के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर के प्रमाणीकरण हेतु दस्तावेजीकरण, साफ-सफाई, पैथोलॉजी जांच, मरीजों के सही उपचार एवं फॉलोअप पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

बैठक में जिला सामुदायिक उत्प्रेरक सहित सूर्यगढ़ा, रामगढ़ चौक एवं पिपरिया प्रखंड के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी, जिला भव्या समन्वयक समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।