गो उप फाउंडेशन द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर बच्चों को मिली विशेष ट्रेनिंग

  • Post By Admin on Aug 13 2025
गो उप फाउंडेशन द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर बच्चों को मिली विशेष ट्रेनिंग

मुजफ्फरपुर : बुधवार को जिले के निजी विद्यालय में "गो अप" फाउंडेशन की ओर से मेंटल हेल्थ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 8, 9 और 10 के करीब 200 छात्रों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता धीरज श्रीवास्तव ने बच्चों को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं, उनके लक्षण और पहचान के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आजकल मोबाइल फोन के अत्यधिक इस्तेमाल से बच्चों और माता-पिता के बीच बातचीत में कमी आई है, जिससे आपसी समझ घट रही है और मानसिक दबाव बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी उतना ही जरूरी है। कार्यशाला के दौरान बच्चों को मानसिक तनाव से बाहर निकलने के उपाय भी बताए गए।

इस मौके पर स्कूल के निर्देशक, प्रिंसिपल, शिक्षकगण, पूनम ठाकुर, संस्था की निदेशक पूनम शर्मा, कार्यक्रम संयोजक सुधा सिंह और प्रिया राजहंस सहित कई लोग मौजूद थे। कार्यक्रम आगे भी जारी रखने की योजना है।