मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना: लखीसराय की महिलाओं को मिला आर्थिक संवर्धन का लाभ
- Post By Admin on Nov 28 2025
लखीसराय : लखीसराय में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत शुक्रवार को जिले की 4,394 महिलाओं के बैंक खातों में दस-दस हजार रुपये की राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) के माध्यम से भेजी गई। महिलाओं को स्वावलंबन और स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित इस राज्य स्तरीय राशि अंतरण कार्यक्रम का मुख्य आयोजन संकल्प, पटना में किया गया, जहाँ माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रथम किस्त की राशि अंतरण की औपचारिक शुरुआत की।
इस अवसर पर माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि जल संसाधन विभाग के माननीय मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण विकास विभाग के माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार ने की। राज्यभर की तरह लखीसराय में भी जिला, प्रखंड, पंचायत और ग्राम स्तर पर बड़ी संख्या में महिलाओं और उनके परिजनों ने इस लाइव कार्यक्रम को देखा।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना न केवल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगी, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि यह योजना महिलाओं को घरेलू दायरे से बाहर निकालकर सामाजिक और आर्थिक निर्णयों में सशक्त भूमिका निभाने में समर्थ बनाएगी।
लखीसराय में कार्यक्रम का मुख्य आयोजन समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में किया गया, जहाँ सौ से अधिक महिलाएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र, अपर समाहर्ता श्री नीरज कुमार, उप विकास आयुक्त श्री सुमित कुमार, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण श्री नीरज कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका श्रीमती अनिता कुमारी एवं जीविका की दीदियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती अनिता कुमारी ने योजना के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम किस्त की दस हजार रुपये की राशि स्वरोजगार की शुरुआत हेतु दी जा रही है। आगे लाभुकों के व्यवसाय का मूल्यांकन कर दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि जीविका महिलाओं को स्वरोजगार के लिए आवश्यक मार्गदर्शन, प्रशिक्षण और तकनीकी सहयोग भी उपलब्ध कराएगी।
जिलाधिकारी श्री मिथिलेश मिश्र ने महिलाओं से अपील की कि वे इस योजना का अधिकतम लाभ लेते हुए आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनें।
राशि अंतरण कार्यक्रम का आयोजन जिले के सभी सात प्रखंडों में प्रखंड परियोजना समन्वयन इकाइयों द्वारा, पंचायत स्तर पर 17 जीविका महिला संकुल स्तरीय संघों द्वारा और ग्राम स्तर पर 580 जीविका महिला ग्राम संगठनों द्वारा किया गया। स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने अपने-अपने स्थानों पर इस कार्यक्रम को देखा और माननीय मुख्यमंत्री के संदेश को सुना।
कार्यक्रम में शामिल महिलाओं के चेहरों पर आत्मविश्वास और सशक्तिकरण का उत्साह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था।
इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, नजारत उप समाहर्ता सुश्री प्राची कुमारी, सेंट्रल बैंक की रीजनल हेड श्रीमती अंशु झा, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री राजीव रंजन कुमार, जिला योजना पदाधिकारी श्री आशुतोष कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।