मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एम जगन्नाथ राव को किया श्रद्धांजलि अर्पित

  • Post By Admin on Dec 05 2024
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एम जगन्नाथ राव को किया श्रद्धांजलि अर्पित

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव के दिवंगत पिता और सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश स्वर्गीय एम जगन्नाथ राव के श्राद्ध कर्म में भाग लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्राद्ध कर्म में मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय एम जगन्नाथ राव के परिवार के साथ संवेदनाएं व्यक्त की और उन्हें इस कठिन समय में साहस एवं धैर्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय राव का न्यायिक जीवन और उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। इस मौके पर झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव के अलावा न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारियों सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।