सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिए जांच के आदेश
- Post By Admin on Dec 14 2024

रांची : झारखंड में सीजीएल परीक्षा में हुई गड़बड़ियों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कड़ा एक्शन लिया है। मुख्यमंत्री ने इस मामले की सीआईडी से जांच कराने के आदेश दिए हैं।
21 और 22 सितंबर को आयोजित सीजीएल परीक्षा में छात्रों ने गड़बड़ी के आरोप लगाए थे। छात्रों का कहना है कि परीक्षा में अनुशासनहीनता और धांधली की घटनाएं सामने आई थीं जिससे उनकी मेहनत पर पानी फिर गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।