मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निजी वाहनों पर प्रचार सामग्री लगाने पर दी चेतावनी

  • Post By Admin on Nov 18 2024
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निजी वाहनों पर प्रचार सामग्री लगाने पर दी चेतावनी

रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार अभियान सोमवार, 18 नवम्बर की शाम को समाप्त हो जाएगा। 20 नवम्बर को राज्य के 38 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा। जो कुल 14,218 मतदान बूथों पर संपन्न होगा।

के रवि कुमार ने कहा कि मतदान के दिन 20 नवम्बर को, सभी पोलिंग पार्टियां 19 नवम्बर को अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएंगी, ताकि मतदान प्रक्रिया में कोई बाधा न आए। इस दौरान हेलीकॉप्टर से मतदान कर्मियों को भेजने की योजना नहीं है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रचार के साइलेंस पीरियड के दौरान, जो व्यक्ति चुनाव प्रचार के लिए मतदान क्षेत्रों में मौजूद हैं, उन्हें तत्काल वहां से बाहर निकलना होगा। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस दौरान निजी वाहनों पर प्रचार सामग्री, जैसे बोर्ड और बैनर आदि लगाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया है कि वे वाहन चेकिंग करें और जो भी वाहन इन नियमों का उल्लंघन करते पाए जाएंगे उनके खिलाफ मोटर वाहन नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी।

के रवि कुमार ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान में 48 विशेष मतदान बूथों को यूनिक बूथ के रूप में विकसित किया गया है। इसके अलावा 239 बूथों को महिलाओं द्वारा संचालित किया जाएगा। जबकि 22 बूथ दिव्यांगजनों द्वारा और 26 बूथों की व्यवस्था युवा मतदाताओं के हाथों में रहेगी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 196 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में 85 लोगों पर एफआइआर दर्ज की गई है।

उन्होंने सभी निर्वाचन संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।