नोएडा में डेटिंग ऐप के जरिए करोड़ों की ठगी, ऐसे दिया घटना को अंजाम
- Post By Admin on Mar 29 2025

नोएडा: ऑनलाइन ठगी के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। हाल ही में नोएडा में एक कंपनी डायरेक्टर से 6 करोड़ 52 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला ठग ने डेटिंग ऐप के जरिए पहले दोस्ती की, फिर प्रेमजाल में फंसाकर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी को अंजाम दिया।
ऐसे रची गई ठगी की साजिश
दिल्ली की एक कंपनी के निदेशक, जो नोएडा के सेक्टर-76 में रहते हैं, उनकी मुलाकात दिसंबर 2024 में डेटिंग ऐप पर हैदराबाद की अनीता चौहान से हुई। बातचीत बढ़ी, दोस्ती हुई, और जल्द ही अनीता ने उन्हें निवेश करने का झांसा देना शुरू कर दिया। भावनात्मक दबाव बनाकर शेयर ट्रेडिंग में पैसा लगाने के लिए राजी किया और मुनाफे का लालच दिया।
- 4 दिसंबर 2024 को ‘स्प्रेड एमकेटी डॉट कॉम’ पर पंजीकरण कराकर 3.20 लाख रुपये का पहला निवेश कराया गया।
- पहले ही दिन 24 हजार रुपये का मुनाफा दिलाकर भरोसा बढ़ाया।
- डायरेक्टर को टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर नए इन्वेस्टमेंट प्लान समझाए गए।
- धीरे-धीरे 25 अलग-अलग बैंक खातों में करोड़ों रुपये ट्रांसफर कराए गए।
- टैक्स बचाने के बहाने नए खातों में पैसे ट्रांसफर कराए गए।
- 1 मार्च को 30% टैक्स जमा करने के नाम पर 60 लाख रुपये और ऐंठे।
ठगी का पर्दाफाश ऐसे हुआ
जब डायरेक्टर ने अपनी धनराशि निकालने की कोशिश की तो अनीता ने नई शर्तें रखना शुरू कर दिया। बार-बार पैसों की मांग और बहानों से परेशान होकर पीड़ित ने महिला की प्रोफाइल खंगाली तो वह पूरी तरह फर्जी निकली। शिकायत है नाम की वेबसाइट पर पता चला कि अनीता पहले भी कई लोगों को ठग चुकी है। 25 मार्च को एक अनजान कॉल आया, जिसने साइबर सेल में शिकायत करने की सलाह दी। इसके बाद डायरेक्टर ने बुधवार को साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने शुरू की जांच
डीसीपी साइबर सेल प्रीति यादव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के लिए ठगी में इस्तेमाल किए गए 25 बैंक खातों को ट्रेस किया जा रहा है और उन्हें फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पुलिस टीम ठगों की पहचान और तलाश में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि यह एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का हिस्सा हो सकता है, जिसमें कई लोगों को इसी तरह निशाना बनाया गया है।