प्रधानमंत्री के आगमन पर दरभंगा में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, विशेष दिशा निर्देश जारी

  • Post By Admin on Nov 12 2024
प्रधानमंत्री के आगमन पर दरभंगा में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, विशेष दिशा निर्देश जारी

दरभंगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवम्बर को दरभंगा जिले के शोभन क्षेत्र में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखने के लिए पहुंचेंगे। उनके आगमन के मद्देनज़र दरभंगा शहर और आस-पास के क्षेत्रों में ट्रैफिक एवं पार्किंग व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए गए हैं। 

प्रशासन के अनुसार, 12 नवम्बर की रात 12 बजे से लेकर 13 नवम्बर को दोपहर 3 बजे तक शोभन मोड़ से बाईपास होते हुए दरभंगा शहर में बड़े और व्यावसायिक वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ ही, 13 नवम्बर को सुबह 6 बजे से दोपहर 3 बजे तक दोपहिया और चारपहिया वाहनों को केवल दिल्ली मोड़ से होकर दरभंगा में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। शोभन मोड़ बाईपास इस दौरान पूरी तरह से बंद रहेगा। 

सभी आम वाहनों को सभास्थल तक पहुंचने के लिए शोभन मोड़ से बाईपास होते हुए ही अनुमति दी जाएगी। ऐसे वाहन, जो सभा स्थल के पास पहुंचेंगे, उन्हें लगभग 1 किलोमीटर पहले बनाए गए पार्किंग नंबर-01 में पार्क करना होगा। यहाँ से यात्रियों को पैदल सभास्थल तक जाने के निर्देश हैं।

दरभंगा सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने जानकारी दी कि वीवीआईपी वाहनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। वीवीआईपी वाहन ड्रॉप गेट से प्रवेश करेंगे और उन्हें सभास्थल से लगभग 500 मीटर पहले पार्किंग नंबर-02 में पार्क करना होगा, जिसके बाद उन्हें पैदल सभास्थल पहुंचना होगा। एकमी मोड़ से बड़े और छोटे वाहनों के लिए क्रमशः पार्किंग नंबर-04 और पार्किंग नंबर-03 की व्यवस्था की गई है। 

अनुमंडल पदाधिकारी श्री विकास कुमार ने बताया कि एकमी मोड़ से आने वाले वीवीआईपी वाहनों के लिए पार्किंग नंबर-02 निर्धारित की गई है, जो सभास्थल से 500 मीटर की दूरी पर स्थित है। 

इसके अतिरिक्त, एनएच मार्ग पर कंशी मोड़ से लेकर लक्ष्मी मार्बल तक एक ही लेन का संचालन किया जाएगा, ताकि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान आपात स्थिति में आवागमन सुचारु रहे। हाजमा चौक से एकमी घाट की ओर जाने वाले वाहन केवल उन लोगों के लिए अनुमत होंगे जिन्हें सभास्थल या विशनपुर की ओर जाना है। 

दरभंगा में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रशासन ने यह विशेष योजना तैयार की है, जिससे आम नागरिकों की सुरक्षा और यात्रा में कोई बाधा न हो।