चंद्रवंशी चेतना सम्मेलन आयोजित, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा रहे मुख्य अतिथि
- Post By Admin on Aug 30 2025

लखीसराय : जिला के नगर भवन में शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय चंद्रवंशी चेतना सम्मेलन में हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। सम्मेलन की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद एवं चंद्रवंशी चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. भीम सिंह चंद्रवंशी ने की, जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा रहे।
इस अवसर पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने मगध सम्राट जरासंध महाराज को नमन करते हुए कहा कि “चंद्रवंशी समाज ने राष्ट्र निर्माण और समाज की प्रगति में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। भाजपा और एनडीए सरकार में चंद्रवंशी समाज का सम्मान एवं प्रतिनिधित्व सुरक्षित है।”
सम्मेलन के दौरान समाज की ओर से सरकार को एक मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें जाति जनगणना में वास्तविक जनसंख्या का सर्वेक्षण, विधानसभा में न्यूनतम पाँच सीटों का प्रतिनिधित्व, संगठनात्मक एवं राजनीतिक हिस्सेदारी, आरक्षण की सुविधा, प्रत्येक जिले में पुस्तकालय व विवाह भवन का निर्माण जैसी प्रमुख मांगें शामिल थीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. संतोष चंद्रवंशी (जिला अध्यक्ष) ने की, जबकि संचालन नगर परिषद उपाध्यक्ष एवं मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव शंकर राम ने किया। मंच पर प्रदेश अध्यक्ष जीत सिंह चंद्रवंशी, राष्ट्रीय महामंत्री सुभाष चंद्रवंशी, प्रदेश महामंत्री जेपी चंद्रवंशी व सिद्धनाथ चंद्रवंशी, राष्ट्रीय प्रवक्ता पप्पू चंद्रवंशी, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि मनोज राम, व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
सम्मेलन में बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और युवाओं की उपस्थिति ने इसे ऐतिहासिक बना दिया। आयोजकों ने कहा कि यह सम्मेलन चंद्रवंशी समाज की एकता, अधिकार और भविष्य की दिशा तय करने में मील का पत्थर साबित होगा।