अभिनव भोजन बैंक की बैठक संपन्न, 26 जनवरी से रोज़ाना जरूरतमंदों को भोजन कराने का संकल्प

  • Post By Admin on Jan 25 2026
अभिनव भोजन बैंक की बैठक संपन्न, 26 जनवरी से रोज़ाना जरूरतमंदों को भोजन कराने का संकल्प

मुजफ्फरपुर: सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित अभिनव भोजन बैंक की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को रंभा चौक, कन्हौली विष्णुदत्त स्थित भंसा घर प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के सचिव अनिल कुमार अनल ने की। इस अवसर पर सामाजिक सरोकार से जुड़े कई सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें बबलू शाही, मनीष यादव, विनोद तिवारी, सुबोध सहनी, पंकज ठाकुर, सुनील कुमार पिंटू और संजय रजक प्रमुख रूप से शामिल थे।

बैठक में सर्वसम्मति से संजय रजक को अभिनव भोजन बैंक का संयोजक सह मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया। उपस्थित सदस्यों ने उनके सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में भोजन बैंक की गतिविधियां और अधिक प्रभावी होंगी।

बैठक के दौरान एक अहम निर्णय लेते हुए यह तय किया गया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद व्यक्तियों और स्थलों को चिन्हित कर सालभर प्रतिदिन कम से कम दस लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। सदस्यों ने इसे समाज के प्रति सामूहिक जिम्मेदारी बताते हुए इस अभियान को निरंतर और व्यवस्थित रूप से चलाने का संकल्प लिया।

अभिनव भोजन बैंक के इस मानवीय अभियान का शुभारंभ 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन चैपमैन बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पूर्व प्राचार्य सह सूर्यी देवी मेमोरियल ट्रस्ट के संरक्षक डॉ. राकेश रंजन एवं महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय की प्राध्यापिका डॉ. निशि कांति की गरिमामयी उपस्थिति में होगा।

बैठक में मौजूद सदस्यों ने कहा कि अभिनव भोजन बैंक का उद्देश्य केवल भोजन कराना ही नहीं, बल्कि समाज में सेवा, संवेदना और सहयोग की भावना को मजबूत करना है। ट्रस्ट के इस प्रयास को स्थानीय लोगों ने भी सराहनीय बताते हुए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।