गणतंत्र दिवस से पहले किऊल स्टेशन पर हाई अलर्ट, RPF–GRP का सघन चेकिंग अभियान

  • Post By Admin on Jan 25 2026
गणतंत्र दिवस से पहले किऊल स्टेशन पर हाई अलर्ट, RPF–GRP का सघन चेकिंग अभियान

लखीसराय : आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर रेलवे प्रशासन एवं रेल पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में 25 जनवरी 2026 को रेल पुलिस उपाधीक्षक, किऊल के नेतृत्व में किऊल रेलवे स्टेशन परिसर में विशेष जांच एवं निगरानी अभियान चलाया गया।

इस अभियान में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) एवं राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) के अधिकारी व जवान संयुक्त रूप से शामिल हुए। स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय, प्रवेश-निकास द्वार एवं आसपास के क्षेत्रों में सघन जांच की गई।

जांच के दौरान यात्रियों के सामान की तलाशी ली गई तथा संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी गई। हालांकि, इस अभियान के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि या वस्तु की जानकारी तुरंत रेलवे सुरक्षा कर्मियों या पुलिस को दें, ताकि सभी की यात्रा सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनी रहे।