बीएससीसी, एसएचए तथा केवाईपी को लेकर आँगनवाड़ी सेविका के साथ सीडीपीओ ने की बैठक
- Post By Admin on Nov 22 2024

दरभंगा : जिले के सिंहवाड़ा स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में गुरुवार को मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के संबंध में आंगनवाड़ी सेविकाओं के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने की। जबकि जिला निबंधन-सह-परामर्श केन्द्र के प्रबंधक विकास कुमार ने योजना की महत्वपूर्ण जानकारी दी।
मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना:
बैठक में विकास कुमार ने मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह योजना बिहार के युवाओं के लिए एक अभूतपूर्व अवसर है, जो “आर्थिक हल युवाओं को बल” के तहत बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई है। इस योजना का उद्देश्य 12वीं पास युवाओं को रोजगार की तलाश में सहायता देना है, जो आगे की पढ़ाई नहीं कर रहे हैं।
योजना के तहत 20 से 25 वर्ष की आयु वाले युवक और युवतियों को हर माह 1,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। जो उन्हें अधिकतम 24 माह तक प्राप्त होगी। यह राशि युवाओं को रोजगार की दिशा में आत्मनिर्भर बनाने के लिए दी जाएगी।
सामाजिक जागरूकता और पम्पलेट वितरण:
बैठक के बाद सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा चौक पर योजना के बारे में और अधिक जागरूकता फैलाने के लिए पम्पलेट का वितरण किया गया। पम्पलेट में योजना की शर्तों और लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई थी। विकास कुमार ने उपस्थित युवाओं और आंगनवाड़ी सेविकाओं से योजना का लाभ उठाने की अपील की और कहा कि यह योजना उन युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जो रोजगार की तलाश में हैं लेकिन पढ़ाई को जारी नहीं रख सके।
उपस्थित अधिकारी:
इस कार्यक्रम में जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के वेद प्रकाश शर्मा और कुंदन कुमार पासवान समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। सभी ने योजना के उद्देश्य और लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी और स्थानीय स्तर पर जागरूकता बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।