सीसीएल सीएमडी ने पिपरवार कोयला खदान का किया निरीक्षण

  • Post By Admin on Nov 16 2024
सीसीएल सीएमडी ने पिपरवार कोयला खदान का किया निरीक्षण

रांची : सीसीएल (सेंट्रल कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक नीलेंदु कुमार सिंह ने खलारी कोयलांचल क्षेत्र के पिपरवार क्षेत्र स्थित कोयला खदान का आज निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से अशोक ओपन कास्ट परियोजना के खदान परिसर का दौरा किया और कोयला खदान के विस्तारीकरण को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

नीलेंदु कुमार सिंह ने निरीक्षण के दौरान खदान में हो रही विभिन्न जमीन संबंधी समस्याओं का जायजा लिया और कहा कि इन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाए ताकि कोयला खदान का विस्तार और उत्पादन कार्य तेजी से चल सके। उन्होंने इस मौके पर अशोक परियोजना के अलावा सैनिक माइनिंग पैच, पीएलआर पैच, बिजैन पैच और सीएचपी परियोजना का भी निरीक्षण किया।

सीसीएल सीएमडी ने अधिकारियों के साथ बैठक में कोयला उत्पादन और डिस्पैच बढ़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात की। उन्होंने बताया कि पिपरवार क्षेत्र की अशोका वेस्ट परियोजना वर्ष 2025 में शुरू होगी और इसके लिए कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। नीलेंदु कुमार सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि इस वित्तीय वर्ष में सीसीएल अपने 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करेगी। जिसमें पिपरवार क्षेत्र अपने 6 मिलियन टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को पूरा करते हुए 10 मिलियन टन कोयला उत्पादन करेगा।

इस दौरान पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक संजीव कुमार, अशोका परियोजना के पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार सिंह, स्टाफ ऑफिसर एसके सिंह, सिविल विभाग के बिपिन बिहारी, भूमि एवं राजस्व विभाग के मोहनलाल सिंह समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।