12 साल बाद जेपीएससी घोटाले में 60 के खिलाफ सीबीआई का आरोप-पत्र दाखिल

  • Post By Admin on Nov 28 2024
12 साल बाद जेपीएससी घोटाले में 60 के खिलाफ सीबीआई का आरोप-पत्र दाखिल

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) भर्ती घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 12 साल बाद बड़ा कदम उठाते हुए 60 लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है। इसमें जेपीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष दिलीप कुमार प्रसाद समेत कई अन्य अधिकारियों, नेताओं और प्रभावशाली व्यक्तियों के नाम शामिल हैं। सीबीआई ने झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर 2012 में इस मामले की जांच शुरू की थी। जांच में खुलासा हुआ कि सिविल सेवा परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक और विक्रय कर अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण पदों पर चयन में भारी अनियमितताएं हुई थीं।

क्या था घोटाला?
आरोप है कि परीक्षा के प्रारंभिक और मुख्य अंकों में बड़े पैमाने पर हेरफेर कर कुछ उम्मीदवारों को लाभ पहुंचाया गया। इन चयनित उम्मीदवारों में कई आरोपी अधिकारियों, नेताओं, आईएएस अधिकारियों और वरिष्ठ कानून अधिकारियों के करीबी और रिश्तेदार शामिल पाए गए।

कानूनी कार्रवाई:
सीबीआई ने आरोप-पत्र भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120-बी (आपराधिक साजिश) और 420 (धोखाधड़ी) तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दाखिल किया है।