महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग आयोजित

  • Post By Admin on Sep 06 2025
महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा छात्राओं के लिए कैरियर काउंसलिंग आयोजित

लखीसराय : महिला एवं बाल विकास निगम तथा शिक्षा विभाग लखीसराय के संयुक्त तत्वाधान में संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के सहयोग से चल रहे 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को एसी एसटी अंबेडकर विद्यालय, बिहारौरा में नवम एवं दशम वर्ग की छात्राओं के बीच कैरियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन्हें अपने कैरियर के प्रति जागरूक करना और लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने बताया कि बिहार लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए छात्राओं को 50 हजार रुपए और संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु 1 लाख रुपए की राशि दी जा रही है। इसका लाभ लेकर महिलाएं उच्च पदों तक पहुंच रही हैं।

जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार ने विषय चयन पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि दशम तक सभी विषय पढ़ना अनिवार्य है, लेकिन इंटर में नामांकन के समय अपनी रुचि और लक्ष्य के अनुसार संकाय का चयन करना जरूरी है। मेडिकल क्षेत्र के लिए बायोलॉजी, इंजीनियरिंग के लिए गणित, व्यवसाय हेतु वाणिज्य और कला क्षेत्र में जाने के लिए आर्ट्स का चयन करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका बनने के लिए इंटर के बाद 2 वर्षीय डीएलएड कोर्स तथा टीईटी पास करना आवश्यक है। वहीं उच्च विद्यालय में शिक्षक बनने के लिए स्नातक के बाद बीएड की पढ़ाई और परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है। बिहार सरकार ने प्राथमिक विद्यालयों में महिलाओं के लिए 50% सीट आरक्षित की हैं।

प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने छात्राओं को बीपीएससी परीक्षा प्रक्रिया से अवगत कराया और अभी से लक्ष्य तय कर तैयारी करने की सलाह दी। वहीं केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी ने कहा कि वर्तमान समय बेटियों के लिए बहुत अनुकूल है। सरकार मात्र 1% ब्याज पर उच्च शिक्षा के लिए ऋण उपलब्ध करा रही है, जिससे वे अपने सपनों को साकार कर रही हैं।

मौके पर हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, वित्तीय साक्षरता विशेषज्ञ अमित कुमार, शिक्षिका कावेरी कुमारी सहित दर्जनों छात्राएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम के दौरान कई छात्राओं ने अपने सपनों को साझा किया। सीमा, सबनम, हिना, आरती, सपना समेत अन्य छात्राओं ने अपने कैरियर से जुड़ी आकांक्षाएं व्यक्त कीं।