डीएवी पब्लिक स्कूल में की गई कैरियर काउन्सिलिंग और होली मिलन समारोह
- Post By Admin on Mar 13 2025

लखीसराय : जिला मुख्यालय के विद्यापीठ चौक स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में गुरुवार से दो दिवसीय कैरियर काउन्सिलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य डॉ. निरंजन कुमार और आगंतुक अभिभावकों द्वारा सामूहिक रूप से दीप जलाकर किया गया। उद्घाटन के बाद दिलीप कुमार राय ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. निरंजन कुमार ने विद्यार्थियों को शिक्षा के सही चुनाव पर एक सारगर्भित वक्तव्य दिया और 10वीं के बाद बच्चों के लिए उपलब्ध करियर विकल्पों पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही, उन्होंने इस विषय पर भी प्रकाश डाला कि कैसे सही परामर्श और मार्गदर्शन से बच्चों का व्यक्तित्व विकास किया जा सकता है।
आईटी विशेषज्ञ हर्ष दिव्य ने भी एक सत्र लिया, जिसमें उन्होंने छात्रों को कैरियर चुनाव के विभिन्न पहलुओं पर गहरी जानकारी दी। इस सत्र में अभिभावकों ने भी अपनी राय साझा की और बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान विद्यालय की काउन्सलिंग कमेटी ने दिया। कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के करीब 100 छात्र-छात्राएँ और उनके अभिभावक उपस्थित हुए और लाभान्वित हुए।
इस मौके पर होली मिलन समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में एन.आर. नायक, सुनील कुमार, अशोक सिंहा, एस एन तिवारी, नमिता आनंद, नवेन्दु शेखर, डॉ. समीर कुमार पाठक, दीपक वर्मा और हिमांशु का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र सिंह और संतोष रावत ने किया।