अयोध्या से वाराणसी जा रही बस ट्रेलर से टकराई, चार श्रद्धालुओं की मौत, नौ घायल

  • Post By Admin on Sep 15 2025
अयोध्या से वाराणसी जा रही बस ट्रेलर से टकराई, चार श्रद्धालुओं की मौत, नौ घायल

जौनपुर : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। अयोध्या से वाराणसी जा रही एक टूरिस्ट बस वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ से आए श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर अयोध्या से काशी विश्वनाथ मंदिर जाने के लिए रवाना हुए थे। बस (सीजी 07 सीटी 4681) में करीब 50 यात्री सवार थे। जैसे ही वाहन सीहीपुर के पास पहुंचा, वह सामने से आ रहे ट्रेलर (बीआर 28 जीडी 1475) से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने हाईवे पर बने जाम को हटाकर यातायात सामान्य कराया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों की मदद में जुट गए।

जौनपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बस चालक की लापरवाही की बात सामने आई है। मामले की गहन जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपे जाएंगे।

जिला प्रशासन ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और घायलों के बेहतर इलाज का आश्वासन दिया है।