मेधावी छात्र-छात्राओं को मिला मंच, ऑक्सीजन बाबा ने दिया आधुनिक शिक्षा का संदेश

  • Post By Admin on Apr 14 2025
मेधावी छात्र-छात्राओं को मिला मंच, ऑक्सीजन बाबा ने दिया आधुनिक शिक्षा का संदेश

मुजफ्फरपुर : सिकंदरपुर स्थित भारत स्काउट एंड गाइड मैदान रविवार को उत्सव और सम्मान का गवाह बना, जहां "10वां चाणक्य सम्मान समारोह 2025" का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में सफलता हासिल करने वाले सैकड़ों मेधावी छात्र-छात्राओं को मंच पर बुलाकर अंगवस्त्र और सम्मान-पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम के अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. अविनाश तिरंगा उर्फ ऑक्सीजन बाबा ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि आज की दुनिया प्रतिस्पर्धा की है, जिसमें अपने लक्ष्य को पाने के लिए आधुनिक तकनीक आधारित शिक्षा अपनाना जरूरी है। उन्होंने बच्चों को देश और समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर विधायक विजेंद्र चौधरी, मुजफ्फरपुर की मेयर निर्मला साहू, कन्हैया मिश्रा, संस्था के डायरेक्टर निखिल कुमार गुप्ता, शिवालिक गुप्ता, आदित्य और सूरज सहित बड़ी संख्या में सम्मानित शिक्षक, अभिभावक और विद्यार्थी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, जल संग्रहण और बिहार के पारंपरिक लोक नृत्य की सुंदर झलक पेश की। वृक्षों की अंधाधुंध कटाई पर आधारित नाटक ने दर्शकों को भावुक कर दिया और पर्यावरण के प्रति सजग रहने का संदेश दिया।

सम्मान प्राप्त कर छात्रों में काफी उत्साह और आत्मविश्वास देखा गया। कार्यक्रम की सफलता ने न सिर्फ छात्रों का हौसला बढ़ाया, बल्कि अभिभावकों और समाज में शिक्षा के महत्व को भी एक नई पहचान दी। आयोजकों ने अगले वर्ष और भी भव्य आयोजन की घोषणा करते हुए इस परंपरा को जारी रखने का संकल्प लिया।