शीतलहर से बचाव हेतु दरभंगा जिले में अलाव व कम्बल हुए वितरित
- Post By Admin on Jan 06 2025

दरभंगा : जिलाधिकारी राजीव रौशन के आदेशानुसार जिले में बढ़ती शीतलहर से बचाव के लिए जिला आपदा प्रबंधन के माध्यम से कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। शीतलहर से प्रभावित गरीब और जरूरतमंदों की मदद हेतु जिला प्रशासन ने 130 से अधिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की है। इसके अलावा, 1266 कम्बल और 7883 किलोग्राम से अधिक लकड़ी का वितरण भी किया गया है। दरभंगा नगर निगम के तहत 40 स्थानों पर, दरभंगा प्रखंड में 7, बहादुरपुर में 3, हायाघाट में 8 और अन्य प्रखंडों में कुल 130 से अधिक स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। इस मद में अब तक ₹8 लाख की राशि आवंटित की गई है। आपदा प्रबंधन विभाग ने अंचलाधिकारियों को 6 लाख 24 हजार 800 रुपये की राशि उपवंटित की है। बढ़ती ठंड से बचाव के लिए गरीब व्यक्तियों के बीच कम्बल का वितरण भी किया गया है। जिले में अब तक 1266 कम्बल वितरण किए जा चुके हैं और यह प्रक्रिया जारी है। इसके साथ ही, अलाव जलाने के लिए 7883 किलोग्राम से अधिक लकड़ी भी वितरण की गई है। दीन-हीन और गरीब व्यक्तियों के लिए यह कदम अत्यंत महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं, जो शीतलहर के कारण प्रभावित हो रहे हैं। जिला प्रशासन के द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसी भी व्यक्ति को सर्दी से न कोई परेशानी हो और न ही किसी को ठंड से बचाव के बिना छोड़ दिया जाए।