एनएसएस स्थापना दिवस पर केएसएस कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन 

  • Post By Admin on Sep 24 2025
एनएसएस स्थापना दिवस पर केएसएस कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन 

लखीसराय : शहर के पुरानी बाजार स्थित चितरंजन रोड पर केएसएस कॉलेज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) का स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें प्राध्यापक और छात्रों ने मिलकर कुल 15 यूनिट रक्तदान किया।

प्रभारी प्राचार्य प्रो. गिरीश चंद्र पांडेय ने बताया कि शिविर का आयोजन जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई तथा रक्त केंद्र, सदर अस्पताल के सहयोग से महाविद्यालय के सेहत केंद्र में किया गया।

सेहत केंद्र प्रभारी सह दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार ने रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. स्मृति कुमारी सहित कई विद्यार्थियों ने भी रक्तदान किया।

रक्तदान करने वालों में कर्ण कुमार सिंह, अंकित कुमार, शिवदीप आर्या, आदित्य कुमार, रणतेज कुमार, राज कुमार, विश्वजीत कुमार, शांतनु भारद्वाज, अमन कुमार, प्रेम कुमार, नीतीश कुमार, प्रवेश कुमार और साहिल प्रकाश शामिल रहे।

शिविर में मौजूद डीपीएम अरविंद कुमार राय ने कहा कि केएसएस कॉलेज के शिक्षक व छात्रों से प्रेरणा लेकर अन्य शिक्षण संस्थान और सामाजिक संगठन भी रक्तदान जैसे नेक कार्यों में आगे आएं। उन्होंने आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य विभाग जरूरतमंद मरीजों की सहायता के लिए ऐसे अभियानों में पूरा सहयोग करेगा तथा स्वैच्छिक रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा।

कार्यक्रम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रीनिवास शर्मा, लैब टेक्नीशियन अभिषेक कुमार, ब्लड बैंक परामर्शी गुड्डू कुमार सहित चिकित्सा टीम के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।