खड़ी ट्रेलर से टकराने से बाइक सवार युवक की मौत
- Post By Admin on Apr 11 2024

कोरबा : जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार पुन: खड़े ट्रेलर से टकराने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीसीटीवी में घटना का फुटेज सामने आया है। कटघोरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर टोलनाका के यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि सड़़क किनारे बेतरतीब ढंग से चार ट्रेलर खड़े हुए थे। इस बीच कटघोरा से जा रहे तेज रफ्तार बाइक चालक ट्रेलर में पीछे से जा टकराए। घटना इतनी जबरदस्त था कि स्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर कटघोरा पुलिस स्थल पर पहुंची और सबसे पहले मृतक का शिनाख्त करने का प्रयास किया तब मृतक की पहचान रितेश कुमार 24 वर्ष दीपका निवासी के रूप में हुई। जो कार से घाटपारा प्रदीप कुमार के घर गया हुआ था। वहां से दोनों बाइक में सवार होकर जा रहे थे तभी यह घटना हुई। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए प्रदीप कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए बिलासपुर रेफर कर दिया गया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें बाइक सवार युवक तेज गति से आते दिख रहा हैं और ट्रेलर के पिछले हिस्से से टकरा जाता हैं। बहरहाल पुलिस ट्रेलर चालक के विरूद्ध मामला कायम कर विवेचना कर रही है।