बाबुओं की लापरवाही से तंग युवक ने की आत्महत्या, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

  • Post By Admin on May 09 2025
बाबुओं की लापरवाही से तंग युवक ने की आत्महत्या, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

छत्तीसगढ़ : राज्य के कोरबा जिले में जल संसाधन विभाग के अधीन काम करने वाले सहायक मानचित्रकार महेंद्र पाल सिंह कंवर के बेटे ने आर्थिक तंगी से तंग आकर आत्महत्या कर ली। यह हृदयविदारक घटना उस समय घटी, जब समय पर जीपीएफ (सामान्य भविष्य निधि) की राशि नहीं मिलने के कारण परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया। इस घटना ने सरकारी कार्यालयों में बाबुओं की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

महेंद्र पाल सिंह कंवर ने अपने बेटे प्रवीण के विवाह के लिए अप्रैल 2024 में सामान्य भविष्य निधि खाते से 2 लाख 49 हजार रुपए की राशि स्वीकृत करने के लिए आवेदन किया था। अधीक्षण अभियंता जल संसाधन, बिलासपुर द्वारा 2 जुलाई 2024 को यह राशि स्वीकृत कर दी गई थी, लेकिन उपसंभाग पाली के बाबुओं की लापरवाही के चलते यह राशि आज तक कंवर परिवार तक नहीं पहुंच पाई।

परिवार का कहना है कि पर्याप्त राशि खाते में मौजूद होने और स्वीकृति मिलने के बावजूद बाबुओं ने समय पर भुगतान नहीं किया, जिसके कारण कंवर परिवार पर आर्थिक संकट गहराता गया। इस वित्तीय संकट से परेशान होकर 30 वर्षीय प्रवीण ने आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठा लिया।

पीड़ित महेंद्र पाल सिंह कंवर का कहना है कि यदि समय पर जीपीएफ की राशि मिल गई होती, तो शायद उनके बेटे की जान बच सकती थी। उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाई है कि उन्हें जल्द से जल्द जीपीएफ की राशि दिलाई जाए ताकि वे अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार सकें।

इसके साथ ही, उन्होंने घोर लापरवाही बरतने वाले बाबुओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग भी की है। इस घटना ने सरकारी कार्यालयों में फाइलों की धीमी रफ्तार और कर्मचारियों की संवेदनहीनता को एक बार फिर उजागर कर दिया है।

प्रशासन से उम्मीद की जा रही है कि इस मामले में उचित कार्यवाई की जाएगी ताकि भविष्य में किसी और परिवार को इस तरह की त्रासदी का सामना न करना पड़े।